उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मैदान में आ गए हैं। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी भी की। जहां आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कलश यात्रा के दौरान पुलिसिया कार्यवाही से विधायक नाराज
बता दें कि गाजियाबाद डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबियत अचानक खराब हो गई और वो बेहोश हो गए। विधायक महाराणा राणा सांगा के खिलाफ सपा सांसद की टिप्पणी पर डीएम को ज्ञापन देने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आए थे, जहां तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीकी यशोदा अस्पताल पहुंचाया गया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का अनशन का छठवा दिन है, लोनी में राम कथा के चलते एक कलश यात्रा के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस आमने सामने आ गई थी और उस दौरान विधायक नंदकिशोर का कुर्ता भी फट गया था उसी पुलिसिया कार्यवाही से विधायक नाराज हैं और उसके बाद से अनशन पर है।

परिवार के लोगों ने भी उनसे खाना खाने के लिए अनुरोध किया था
अस्पताल के बाहर मौजूद विधायक नंदकिशोर गुर्जर के भाई कोमल गुर्जर ने बताया कि कलश यात्रा में रामचरितमानस ले जा रहे नंदकिशोर और महिलाओं की कलश यात्रा को रोके जाने के बाद से विधायक अनशन पर है। इसके बावजूद उन्होंने सपा के विधायक के राणा सांगा के खिलाफ बयान के विरोध में आज पुतला फूंकने और ज्ञापन देने का कार्यक्रम था, जहां विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबीयत अचानक खराब हो गई, उनके साथ मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। परिवार के लोगों ने भी उनसे खाना खाने के लिए अनुरोध किया था पर नंदकिशोर गुर्जर आहत होने के चलते खाना नहीं खा रहे थे और उसके कारण तबीयत खराब हो गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights