राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।’’
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स‘ पर लिखा, ‘‘राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, ओपीएस सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।’’
उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भी दीं। भजन लाल शर्मा ने इससे पहले दिन में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में गहलोत भी शामिल हुए थे।
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।@BhajanlalBjp
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 15, 2023
गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई। इस दौरान जोधपुर एलिवेटेड रोड के संबंध में चर्चा हुई एवं मंत्री महोदय को इस सड़क के महत्व की विस्तार से जानकारी दी।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (गडकरी) ने आश्वासन दिया है कि एलिवेटेड रोड के काम को प्राथमिकता में रखा जाएगा।’’