उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। यहां पर मौसम में बदलाव आने वाला है और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया। तेज हवाओं के साथ-साथ प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 34 जिलों में आज तेज से मध्यम बारिश होगी और कई जिलों में बूंदाबांदी के भी आसार है।
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। तराई इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार अब प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में देखने को मिलेगा। बीते कई दिनों से यहां पर भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया था। इसी बीच कई इलाकों में बारिश हुई। कुशीनगर में जोरदार बारिश हुई और तेज हवाएं चली। जिससे जानी और माली नुकसान हुआ। किसानों की फसलें तबाह हो गई। वहीं, अब विभाग ने 34 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
इन जिलों में होगी बारिश
राज्य के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं , अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी।