दिल्ली सरकार अब गरीब परिवारों को मुफ्त में चीनी देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
सरकार ने यह निर्णय बीते महीने कैबिनेट की हुई बैठक में लिया था।
सरकार के इस निर्णय से 68,747 एनएफएस कार्डधारकों समेत 2,80,290 लाभार्थियों को मुफ्त चीनी मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब यह फाइल उप-राज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है।
सरकार ने दावा किया है कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी देने का प्रस्ताव लाया गया था।