गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से 4 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली में यातायात पैटर्न में बदलाव किया है।

कर्तव्य पथ पर रिहर्सल चार दिनों के लिए तय की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी तक विजय चौक से इंडिया गेट तक की जाएगी। इसमें से 19 जनवरी को ब्रेक होगा।

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि कर्तव्य पथ पर परेड को लेकर कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागोन पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक इन रूट्स पर जाने से बचें। इन तारीखों पर विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ भी यातायात के लिए बंद रहेगा।

यातायात निर्देशिका

17, 18, 20 एवं 21 जनवरी 2024 को #गणतंत्र_दिवस परेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory#RepublicDay pic.twitter.com/Nhe5PNBrV7

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 15, 2024

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम जनता से अनुरोध किया जाता है की वे असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाए ।

इस रूट्स से करें यात्रा

• रिंग रोड यानी सराय काले खां आई.पी. फ्लाईओवर – राजघाट

• लाजपत राय मार्ग मथुरा रोड भैरों रोड – रिंग रोड

• अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – कमल अत्तातुर्क मार्ग – कौटिल्य मार्ग – सरदार पटेल मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट आरएमएल – बाबा खड़क सिंह मार्ग

• पृथ्वी राज रोड – राजेश पायलट मार्ग – सुब्रमण्यम भारती मार्ग मथुरा रोड – भेरों रोड – रिंग रोड

• बर्फखाना – आज़ाद मार्केट – रानी झाँसी फ्लाईओवर – पंचकुइयां रोड – हनुमान मूर्ति – वंदे मातरम मार्ग – धौला

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights