मुजफ्फरनगर मैं खेत पर गए किसानों पर घात लगाए बैठे लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बलकटी और फावले से किए गए वार से कई लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र चरथावल के गांव कसौली में रविवार को विवाद हो गया। कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर कई किसानों को घायल कर दिया। गांव कसौली निवासी रामकुमार ने थाना चरथावल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने खेतों पर गया हुआ था। बताया कि उसके साथ उसके भाई और रिश्तेदार भी थे। आरोप है कि जब वह अपने खेत पर गया था तो उसी समय गांव के ही प्रमोद, शिव कुमार और रवि आदि ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
राम कुमार ने बताया कि बनकटी और फावले से उन लोगों पर कई वार किए गए। जिसके चलते कई लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रामकुमार की शिकायत पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का वीडियो 20 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।