उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में प्रेमी जोड़ा खून से लथपथ मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई जब कमरे से प्रेमिका के चीखने की आवाज सुनाई दी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी- प्रेमिका को संदिग्ध हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि युवती के भाई ने उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के होटल मेजबान में युवक-युवती आकर रुके थे। इस दौरान थोड़ी देर बाद ही होटल के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। मौके पर होटल स्टाफ ने जब पहुंचकर देखा तो युवक-युवती दोनों खून से लथपथ थे। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं और युवती की किसी और से शादी तय हो गई थी। इसके बाद युवक ने उसको मिलने बुलाया था और होटल में बातचीत के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया।  इसके बाद युवक ने चाकू से अपने गर्दन पर भी वार कर लिया। एडिशनल डीसीपी (पश्चिमी जोन) चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक युवती के भाई ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights