भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच कल यानी शनिवार शाम को समझौते की बात सामने आई। शाम पांच बजे दोनों देशों में सीजफायर लागू हुआ, लेकिन इसके तीन घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया गया। पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए फिर से भारत पर हमला किया। पाक ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए, भारतीय सैना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था दावा
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार शाम दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी सीजफायर की पुष्टि की थी। लेकिन, तीन घंटे बाद ही फिर से पाकिस्तान ने भारत के कुछ हिस्सों पर अटैक करने शुरू कर दिए।
‘भारत ने हमला करके गलती की’
सीजफायर तोड़ने की बात पर पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पहले भारत द्वारा सीजफायर तोड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय सैना ने पहले हमला किया। शहबाज ने कहा, ‘जो मुलाकात मेज पर होनी थी अब मैदान-ए-जंग में होगी। भारत ने हमारे सब्र का इम्तिहान लिया। भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे। हमने सीजफायर का पालन किया है।”