पुलिस ने एक फर्जी सांसद प्रतिनिधि और दरोगा बनने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी लेटर पैड, विजिटिंग कार्ड ई-श्रम कार्ड चंदा रसीद की बुकलेट, हीरो गोल्ड लाइफ कार्ड नकली पिस्टल नीली बत्ती लगी कार बरामद कर जेल भेज दिया है।
गोंडा की वजीरगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास से एक नीली बत्ती लगी कार को रोककर उसमें सवार युवक से पूछताछ किया। तो उसने अपने को सांसद प्रतिनिधि बताते हुए पुलिस पर रौब जमाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उससे प्रमाण पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सका। इधर-उधर देखने लगा। यह युवक कभी फर्जी दरोगा तो कभी सांसद प्रतिनिधि बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो जालसाज के सारे राज खुल गए। पकड़ा गया आरोपी बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाने के गांव सादुल्लाह नगर कस्बा के रहने वाले मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल अजीज अहमद चौधरी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक नीली बत्ती लगी कार, 22 अदद फर्जी विजिटिंग कार्ड,एक नकली पिस्टल,दो चन्दा की रशीद का बुकलेट, दो लेटर पैड बुकलेट,एक पहचान पत्र उपनिरीक्षक,7 निर्वाचन कार्ड, हूटर लाल-नीली बत्ती लगी कार,पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान पत्र, पेन कार्ड, डेविट कार्ड बरामद किया है। थानाध्यक्ष वजीरगंज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights