चंडीगढ़। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खालसा एड पर एन.आई.ए. द्वारा की गई छापेमारी पर गहरी चिंता जताई है।सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली में केेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात दौरान जाखड़ ने इस छापेमारी पर प्रदेश भाजपा के विचारों से उन्हें अवगत करवाया।
पार्टी सूत्रों की मानें तो जाखड़ ने साफ कहा कि खालसा एड जन कल्याण के काम में अपना योगदान देती है। पंजाब ही नहीं, बल्कि देश में कहीं कोई आपदा आए, खालसा एड के कार्यकत्र्ता मदद को पहुंचते हैं। यह एक समाजसेवी संस्था है, जिसका समाज में एक बड़ा स्थान है।
इस बीच पंजाब के भाजपा प्रभारी विजय रुपाणी भी वीरवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह चंडीगढ़ की भाजपा टीम के साथ बैठक के बाद अगले दिन जाखड़ और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री मंत्री श्रीनिवालु के साथ बैठक कर सकते हैं। पार्टी में प्रदेश और जिला स्तर पर बदलाव बारे इस बैठक में चर्चा हो सकती है।