खाद्य सुरक्षा विभाग में कई सालों से तैनात 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर इन अधिकारियों का तबादला किया गया है।
.श्वेता केसरवानी: प्रयागराज
.कमलेश कुमारी शुक्ला: बरेली
.अजय कुमार मौर्य: कानपुर नगर
.देवांश चतुर्वेदी: गाजियाबाद
.सीमा यादव: बदायूं
.पल्लवी तिवारी: बाराबंकी
.शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव: गोरखपुर
.संजय कुमार वर्मा: कानपुर नगर
.दर्पण कुमार: गाजियाबाद
.डॉ. अंकिता यादव: बाराबंकी
.महेश प्रसाद: जालौन
.मिश्रीलाल: आगरा
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार, इन तबादलों का उद्देश्य विभागीय कार्यों में सुधार और प्रभावशीलता बढ़ाना है। जेपी सिंह ने बताया कि यह तबादले विभाग के अंदरुनी संचालन को बेहतर बनाने और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ काम करने का मौका देने के लिए किए गए हैं। इन तबादलों के बाद अधिकारियों को उनके नए स्थानों पर जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।