सुभानपुर यमुना खादर में हुए अवैध खनन के मामले में अब जांच के बाद बागपत के खनन अधिकारी हवलदार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मानकों से अधिक खनन सूचना पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने छापेमारी की थी जहां अवैध खनन पकड़ा गया था।
इसके बाद जांच लखनऊ भेजी गई थी। लखनऊ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांचकर शासन को रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद बागपत थाना अधिकारी हवलदार सिंह पर गाज गिरी है। बागपत खनन अधिकारी हवलदार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
बागपत के खनन अधिकारी हवलदार यादव को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। बागपत के सुभानपुर में चले खनन पट्टे की आड़ में अवैध खनन कराने के मामले में शासन ने जांच के बाद खनन अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। डीएम बागपत जेपी सिंह ने अवैध बालू खनन पकड़ा था।
इसकी जांच लखनऊ की टीम ने की और उसके बाद आज ये बड़ी कार्रवाई की गई है। करीब 2 सप्ताह पूर्व बागपत के सुभानपुर में बालू खनन पट्टा चल रहा था। इस पर डीएम जेपी सिंह ने छापा मारा और जांच के लिए लखनऊ को लिखा था। इसके बाद टीम ने बागपत पहुंचकर सर्वे किया और जांच रिपोर्ट के बाद खनन अधिकारी पर कार्रवाई हुई।