खतौली। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों के हंगामे के साथ ही एजेंडे में शामिल सभी 27 प्रस्ताव पास किए गए। बार्ड बैठक में 22 सभासदों ने भाग लिया, जबकि तीन सभासद गैर हाजिर रहे। बैठक की कार्रवाई मात्र आठ मिनट में पूरी कर ली गई। सभी प्रस्ताव के विरोध में 9 सभासद रहे, 13 सभासदों ने प्रस्तावों को पास करने में अपनी सहमति दी। सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए।
पालिका बोर्ड बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन शाहनवाज अली ने की। बोर्ड बैठक निर्धारित समय से 22 मिनट देरी से शुरू हुई। अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार ने प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया। वह पांच ही प्रस्ताव पढ़ पाए थे कि उन्हें चेयरमैन ने रोककर कहा कि सभी सभासदों के पास एजेंडे की कॉपी है, जिसको प्रस्ताव का विरोध हो वह दर्ज कराए। इसमें 9 सभासदों मनीषा, संतोष, विकास कौशिक, असद खान, प्राची वर्मा, अमित त्यागी, पुष्पा रानी, अजय भुर्जी, सौरभ जैन ने अपना विरोध जताया। ईओ ने बताया कि सभी प्रस्ताव पास किए गए हैं, जबकि कुछ सभासदों ने हंगामा किया था।