कैमूर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास एनएच 19 पर हुई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रविवार अहले सुबह 5:30 बजे के करीब उनकी स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिससे स्कॉर्पियो में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया, जहां से 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है। घायलों में 55 वर्षीय सूची देवी, 35 वर्षीय पत्नी सुधा देवी और 22 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी शामिल है। वहीं, तीन लोग मृतक हैं,जिनमें एक महिला की पहचान नारायण मंडल की 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है और फिलहाल 2 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
