पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच टकराव जारी है। पाकिस्तान की लगातार भारतीय सेना द्वारा सीमा पर फजीहत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान खुद ही अपने फटेहाल बताने दुनिया के सामने निकल पड़ा है। अपनी आर्थिक कमजोरी के बारे में खुद पाकिस्तान ने दुनिया को जानकारी दी है।

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के एक दिन बाद ही अपने साथियों से अधिक कर्ज देने की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने अपने साथियों से गुहार लगाई है कि जंग में उसे भारी नुकसान हुआ है जिससे निपटने के लिए उसे अपने दोस्तों से लोन लेने की जरुरत पड़ेगी। पाकिस्तान ने अपने साथियों से विनती की है कि उसे ज्यादा कर्ज दिया जाए।

पाकिस्तान ने जैसे ही कर्ज देने की बात कही है, वैसे ही वो दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर पाकिस्तान की चुटकी ले रहे है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जंग से होने वाले भारी नुकसान की भरपाई करने के लिए मदद की गुहार लगाई गई है। इस पर कई लोगों ने चुटकी भी ली है। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी पूछ लिया – “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?”

जंग के जरिए लोन मांग रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भारत पर गुरुवार की रात को अचानक ड्रोन व मिसाइलों से हमला कर दिया था। हालांकि राहत रही कि पाकिस्तान ने इन हमलों का सामना किया और इन्हें पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत की ओर से तगड़ी प्रतिक्रिया देखने के बाद भी पाकिस्तान अपना मजाक बनवाने का इच्छुक लग रहा है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के डिवीजन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के साथ तनाव की स्थिति के कारण हमें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में “इंटरनेशनल पार्टनर्स से ज्यादा कर्ज़ चाहिए।” 

पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के डिविजन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट जारी हुआ है, जिसमें लिखा गया कि पाकिस्तान सरकार दुश्मन के हाथों भारती नुकसान झेल चुकी है। अब इंटरनेशनल पार्टनर्स से अपील है कि उसे और कर्ज दिया जाए। जंग के तेज होने और स्टॉक्स के क्रैश होने के कारण इंटरनेशनल पार्टनर्स से गुजारिश है कि वो स्थिति को शांत करने में मदद करें। इस पोस्ट में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया है।

इंटरनेट पर आई मीम की बहार

पोस्ट आने के बाद से ही लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे है। लोग पाकिस्तान की इस स्थिति को लेकर चुटकी ले रहे है। भारत के प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक मीम शेयर किया है। इसमें लिखा है कि “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?” पीआईबी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी कह रहे हैं कि ये पाकिस्तान की आदत है कि वो पहले जंग के लिए उकसाता है और फिर खुद को पीड़ित दर्शा कर दुनिया से मदद की गुहार लगाता है। हालांकि अपना मजाक उड़ता देख पाकिस्तान को बाद में सफाई पेश करनी पड़ी। इसमें कहा गया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था। कर्ज की मांग करने वाला कोई ट्वीट उन्होंने नहीं किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights