उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। दिवंगत अभिनेता और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने बीजेपी से लखनऊ महापौर प्रत्याशी के लिए आवेदन किया है। लखनऊ की मेयर सीट हॉट सीट मानी जाती है। 1995 से इस सीट पर बीजेपी काबिज है।
लखनऊ महापौर पद के लिए दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने आवेदन दिया है, जिसके बाद इस सीट को लेकर सरगर्मी और तेज हो गई है। बीजेपी में इस सीट के लिए उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त मारामारी है। बीजेपी से सबसे ज्यादा उम्मीदवार सामने आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी शिखा श्रीवास्तव को मौका देगी या नहीं ये बड़ा आसान सवाल नहीं है।
लखनऊ महापौर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। इस सीट से बीजेपी में सबसे ज्यादा दावेदार सामने आए है, बड़े-बड़े नेताओं की नजर इस सीट पर है जिसके चलते नेता लखनऊ से दिल्ली तक के चक्कर काट रहे हैं। चाहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आवास हो या फिर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का, हर जगह अलग-अलग जिलों से लोग टिकट के लिए आवेदन करने पहुंच रहे हैं। मौजूदा मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी फिर से अपनी दावेदारी की है। उनका कहना है कि अगर दिनेश शर्मा को दो-दो बार मौका दिया जा सकता है तो उन्हें दूसरी बार टिकट क्यों नहीं।
इन 11 लोगो का कट सकता है टिकट, 3 सीटों पर बदला रिजर्वेशन (सूत्र )
लखनऊ- संयुक्ता भाटिया
वाराणसी- मृदुला जायसवाल
कानपुर- प्रमिला पांडेय
अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय
गाजियाबाद- आशा शर्मा
गोरखपुर- सीताराम जायसवाल
मथुरा- मुकेश आर्या
फिरोजाबाद- नूतन राठौर
सहारनपुर- संजीव वालिया (रिजर्वेशन बदल गया)
आगरा- नवीन जैन (रिजर्वेशन बदल गया)
झांसी- राम तिरथ सिंघल (रिजर्वेशन बदल गया)
इन 3 को फिर मिल सकता है टिकट
लखनऊ- संयुक्ता भाटिया
वाराणसी- मृदुला जायसवाल
कानपुर- प्रमिला पांडेय
अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय
गाजियाबाद- आशा शर्मा
गोरखपुर- सीताराम जायसवाल
मथुरा- मुकेश आर्या
फिरोजाबाद- नूतन राठौर
सहारनपुर- संजीव वालिया (रिजर्वेशन बदल गया)
आगरा- नवीन जैन (रिजर्वेशन बदल गया)
झांसी- राम तिरथ सिंघल (रिजर्वेशन बदल गया)
इन 3 को फिर मिल सकता है टिकट
प्रयागराज: अभिलाषा गुप्ता नंदी
मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल
बरेली: उमेश गौतम
मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल
बरेली: उमेश गौतम
यूपी में नगर निकाय लिए जा सकते है। बीजेपी पहले चरण चुनाव दो चरणों में हो रहे है। लखनऊ के अपने उम्मीदवारों की घोषणा 15 में पहले चरण में 4 मई को वोट डाले अप्रैल तक कर सकती है। जाएंगे। नामांकन मंगलवार से शुरू हो गए, जो 17 अप्रैल तक जारी रहेंगे। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अप्रैल तक नाम वापस सकती है।