कैराना में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर स्थापित कराने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराते हुए प्रकाश के लिए बल्लियां भी लगवाई गई हैं।
श्रावण मास में अगले एक-दो दिनों में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन प्रारंभ होने जा रहा है। इसी को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। डीएम रवींद्र सिंह के निर्देश पर कांवड़ मार्ग पर नगरपालिका प्रशासन की ओर से शामली बाईपास, कांधला तिराहा व यमुना ब्रिज पर वॉच टावर स्थापित कराए जा रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य भी शुरू कराया गया है। इनके माध्यम से कांवड़ मार्ग पर प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए नगरपालिका की ओर से बल्लियां भी लगवाई गई हैं, जिससे रात्रि के समय शिवभक्तों को कोइे परेशानी न हो। दूसरी ओर विद्युत विभाग की ओर से कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराई है।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर हाईवे पर यू-टर्न कट भी बंद करा दिए गए हैं। तटबंध और पंजीठ चौराहे पर दोनों कटों पर बैरिकेडिंग लगवाई गई है, जिससे कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई हादसा न हो।
एसडीएम कैराना निकिता शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा दिव्य एवं भव्य होंगी। इसको लेकर कांवड़ मार्ग पर प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।