बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बरेली से गुजरात किसी फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। साथ ही डबल डेकर बस में सवार दो यात्री भी चोटिल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा गजरौला में हाइवे पर CO ऑफिस के सामने हुआ है।
बता दें कि बीती रात करीब ढाई बजे यह हादसा गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाइवे – 9 पर सीओ ऑफिस के सामने हुआ है। एक निजी डबल डेकर बस जो हल्द्वानी से दिल्ली यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही यह बस हाइवे पर सीओ ऑफिस के सामने पहुंची, तभी आगे चल रहे कैंटर में घुस गई। जिससे कैंटर का बैलेंस बिगड़ गया और कैंटर आगे चल रहे कैंटर में घुस गया।
इससे कैंटर का अगला और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कैंटर में सवार बरेली के रहने वाले करीब 17 मजदूर घायल हो गए। हादसा होता देख मजदूरों और बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीखने की आवाज सुनकर आसपास घरों और दुकानों पर सो रहे लोग मौके की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई।
सभी घायलों को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाया। सर्किल सीओ अरुण कुमार ने बताया कि डबल डेकर बस और कैंटर की टक्कर हो गई थी। जिसमें सवार कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए थे। जिनकी तत्काल मरहम पट्टी कराई गई। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।