केरल के एर्नाकुलम में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा के दौरान हुए विस्फोट के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। महराजगंज जिले से सटे सरहद पर नेपाल से भारत आने जाने वाले सभी यात्रियों के सामान और आईडी की जांच के बाद ही उन्हें दोनों देशों के बीच आने- जाने की अनुमति दी जा रही है। हमास के नेता ने फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली में वर्चुअली संबोधित भी किया था, जिसके बाद हुए इस विस्फोट ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
केरल में विस्फोट की धटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सोनौली , खनुवा, भगवानपुर , बरगदवा, ठूठीबारी निचलौल जैसे प्रमुख आवागमन सीमा के अलावा खुली सीमा के पगडंडी रास्तों पर एसएसबी पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच व तलाशी अभियान जारी कर दिया है। नेपाल से सटे महराजगंज में एसएसबी की 66 वीं व 22वीं बटालियन के जवानों एवं खुफिया एजेंसियों ने सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है।
कोल्हुई, भगवानपुर , खनुआ , शेख फरेंदा, बरगदवा , हरदी डाली , श्यामकाट , सुंडी , छपवा , संपतिहा व चंडीथान , बरगदवा, प्ररसामलिक , ठूठीबारी, लष्मी नगर, निचलौल, समेत दर्जनों गांव के पगडंडी रास्तों पर एसएसबी जवान , पुलिस कर्मी व अन्य खुफिया विभाग के लोग गश्त कर रहे है। नेपाल से भारत आ रहे लोगों की सघन जांच की जा रही है। सन्देह होने पर पहचान पत्र की पुष्टि होने तक यात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए है। मालुम हो की भारत नेपाल सीमा पर अक्सर नकली आईडी, पगडंडियों से चोरी छुपे आ रहे यात्रियों की गिरफ्तारी होती रहती है। यह खुली सीमा बेहद ही संवेदनशील है।