केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास रविवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 21 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे। अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है। रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने बताया कि अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है। संख्या का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहिमन ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि ये हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। हालांकि नाव में सवार कुल लोगों की संख्या को लेकर अभी भी शासन-प्रशासन एक राय नहीं है। रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने बताया कि अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है। संख्या का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।