जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (गणगौरी अस्पताल) में केबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटेे रोहित जोशी का बिना अनुमति के जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में मंत्री के बेटे ने तलवार से केक भी काटा। अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करने के लिए एसएमएस मेडिकल प्राचार्य से मार्गदर्शन मांगा है। पत्र में अधीक्षक ने लिखा है कि अस्पताल परिसर में टेंट लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर जाकर देखा तो कार्यक्रम में अस्पताल मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) के सदस्य शिवमोहन शर्मा और गोविंद मीणा भी मौजूूद थे। सेलिब्रेशन के दौरान यहां बैनर भी लगाए गए। अधीक्षक ने दोनों को कार्यक्रम स्थगित करने के लिए कहा, इतने में ही रोहित जोशी अस्पताल आ गए। इस दौरान जन्मदिन कार्यक्रम को कम समय में समाप्त करा दिया गया। गौरतलब है कि रोहित जोशी का जन्मदिन 26 अगस्त को था, लेकिन वीडियो और फोटो अब वायरल हुए हैं। रोहित पूर्व में भी विवादों में रहते आए हैं।

कार्यक्रम आयोजित कराने वाले मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य शिवमोहन शर्मा और गोविंद मीणा के लिए अस्पताल में स्वीकृत कमरे पर भी ताला लगा दिया गया है। इस संबंध भी अधीक्षक ने प्राचार्य को पत्र लिखा है कि तत्कालीन अधीक्षक रामबाबू शर्मा की ओर से दोनों को बैठने के लिए कमरा स्वीकृत किया गया था। जन्मदिन आयोजन की घटना के बाद कमरे पर ताला लगा दिया गया, अब कमरा खोलने का दबाव बनाया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights