दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक्शन के बाद अब एक और आप विधायक के घर ED ने छापा मारा है। शनिवार (23 मार्च, 2024) की सुबह ईडी की टीम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मटियाला इलाके से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर रेड मारी। सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी के अफसरों ने इस दौरान गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर तलाशी ली.
बता दें कि गुलाब सिंह यादव के खिलाफ एक्शन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पर दिल्ली सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही काल है और वह अरविंद केजरीवाल हैं.
उधर, अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला केस में अपराध से हासिल हुई कमाई की ‘बड़ी लाभार्थी’ रही आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग कराने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का फायदा उठाया. हालांकि, आप की ओर से दावा किया गया, “जन क्रांति की लौ कायर तानाशाह का तख्त गिरा देगी.”