मुजफ्फरनगर। जिले के युवाओं को वोकल फाेर लोकल से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उद्यान विभाग प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में उद्योगों को बढ़ावा दे रहा है। बेकरी उद्योग, प्लोर मिल, दाल मिल से लेकर दुग्ध उत्पादों आदि 37 कार्यों पर 35 प्रतिशत छूट पर ऋण दिया जा रहा है। इस वर्ष 122 युवाओं को उद्योगों के लिए पैसा दिया जाएगा।
केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर योजना में वोकल फाेर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उद्यान विभाग इस योजना में ग्रामीण अंचल से जुड़े उद्योगों को लगाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना में दस लाख तक का ऋण उद्यमी को दिया जा रहा है। ऋण पर पर 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिले में इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 122 उद्योग स्थापित करने का लक्ष्य है।
उद्यान विभाग की वोकल फाेर लोकल योजना में बेकरी उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, दाल मिल, राइस मिल, फ्लोर मिल, आयल मिल, डेयरी, हर्बल उत्पाद, मशरूम उत्पाद, पॉपकॉन, मेगी, ढोकला आदि, मसाला उद्योग, गुड़, सब्जी उत्पाद, फल उत्पाद, मधुमक्खी पालन, नमकीन उद्योग, जूस उद्योग, टोमेटो सॉस, लड्डू, पेड़ा उत्पाद, बिस्किट, आरओ प्लांट शामिल हैं।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में आवेदन के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता आठवीं पास हो। एक परिवार के एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, छह महीने का बैंक का स्टेटमेंट लेकर आवेदन करना होगा। जिला उद्यान विभाग के प्रभारी अधिकारी रविप्रकाश का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत दस लाख तक का ऋण मिल रहा है। इस वर्ष का लक्ष्य 122 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पात्रों का चयन होगा।