हरियाणा परदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवंम पूर्व मंत्री श्री विजेंद्र सिंह बिल्लू ने भाजपा सरकार पर अपनी विफलताओं को छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को शरारती तत्व बताने की बजाय उनसे किए गए वादे को पूरा करें । पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्वक अपनी बात कहने का हक है लेकिन मौजूदा सरकार आवाज उठाने वालों को ही तंग कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों के साथ हो रही जातति से जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आज सबसे विकट स्थिति में किसान मजदूर वर्ग है । पूर्व मंत्री ने सरकार से किसानों से बातचीत कर उनकी मांगे मानने की मांग की और उन्होंने यह भी कहा कि आज कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
भाजपा जजपा गठबंधन सरकार साजिश के तहत सडके रोक कर जनता को परेशान कर रही है ताकि किसानों के खिलाफ नकारात्मक प्रचार किया जा सके । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि स्वामी नाथन आयोग कि रिपोर्ट के तहत एसपी देने का वादा सरकार को पूरा करना चाहिए लेकिन आज प्रदेश के किसान अपनी इस मांग को लैकर भी आंदोलन रत हैं। पूर्व मंत्री ने आगे यह भी कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है और मोदी सरकार को किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा करना चाहिए!