श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी की अदालत में मंगलवार को दो वादों की सुनवाई थी। लेकिन कोर्ट के व्यस्त होने से दोनों ही वादों में सुनवाई नहीं हो सकी। विष्णु गुप्ता के वाद में सुनवाई के लिए 23 मई नई तारीख दी गई है। गोपाल गिरी के वाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से सेवन रूल इलेवन के तहत बहस के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।