उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सरस्वती महाराज अपने एक दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ने कई मुद्दों पर पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बयान दिया। गौरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर भी जमकर कटाक्ष किया। कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर उन्होंने कहा कि आंदोलन तो कर रहे हैं , लेकिन श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि गौ हत्यारों को कृष्ण जन्म भूमि कैसे मिल सकती है। भूमि चाहिए तो गौ रक्षा करनी होगी । साथ ही उन्होंने ज्ञान व्यापी मुद्दे पर भी अपना बयान दिया ।
वही ज्ञानवापी के मुद्दे पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि ये हिंदुओं का धार्मिक स्थल था । ज्ञानवापी परिसर में मिले पानी के निकलने वाले स्रोत को जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बताता है उसे पर उन्होंने कहा कि भगवान शिव की जटाओं से गंगा निकलती है और ये कोई फव्वारा नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ये फव्वारा है तो दूसरी जगह पर ऐसा क्यों नहीं है ।