बिहार में कैमूर जिले की भभुआ थाना की पुलिस ने बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को भभुआ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शिवाजी नगर में कुछ अपराधियों द्वारा तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है।
कांड की गंभीरता को देखते हुए वरित अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान छोटन चौहान और रामबली चौहान के रूप में की गई है।
अपराधियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये कूड़ा बिनने का काम करते हैं एवं जो बच्चियां घर के बाहर खेलती रहती है, उन्हें वे चॉकलेट का प्रलोभन देकर अपने साथ ले जाते हैं। ये अपराधी उनके साथ गलत काम करते हैं या फिर उन्हें बेच देते हैं। कैमूर पुलिस इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाने के लिए प्रयासरत है। उक्त परिपेक्ष्य में भभुआ थाना द्वारा कांड संख्या-948 / धारा- 96 / 3 ( 5 ) भारतीय न्याय संहिता एवं 8 /12 पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।