नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई… रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ‘कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ’।”
बता दें कि मरने वालों में 9 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। इन 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गई है। मरने वाले 9 लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, समस्तीपुर का विजय शाह (15), रामस्वरूप साह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं।
