महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में रविवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की महापंचायत के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार, मंच पर बैठने के दौरान उनका बीपी (ब्लड प्रेशर) बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत वाहन में बैठाकर डॉक्टर के पास ले जाया गया।
राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पंचायत स्थल पर मौजूद किसानों में हलचल मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को शांत बनाए रखा।
महापंचायत में देशभर के कई राज्यों से किसान भारी संख्या में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में हुई कुछ घटनाओं और किसानों के मुद्दों पर चर्चा को लेकर किया गया था।
भाकियू नेताओं ने जानकारी दी कि राकेश टिकैत की हालत अब स्थिर है, और डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। समर्थकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और संयम बनाए रखें।