महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की किसान-मजदूर सम्मान पंचायत में शनिवार को भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे। उनके आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया और राष्ट्रवादी नारों के साथ माहौल को जोशीला बना दिया।
इस अवसर पर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी पंचायत स्थल पर पहुंचे और चौधरी नरेश टिकैत से आशीर्वाद लेते हुए इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। पंचायत में शामिल किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जनसैलाब मैदान में उमड़ रहा है।