किसान नेता डल्लेवाल को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे पंजाब पुलिस डल्लेवाल के घर पहुंच गई और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई पटियाला जिले में पड़ने वाले शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव से पहले की है। इस संबंधी जानकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खुद लाइव होकर दी है।
आपको बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 मई यानी कल मंगलवार को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर ‘जबरदस्ती विरोधी धरना’ देने की घोषणा की है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने धरना प्रदर्शन से पहले ही किसान नेता डल्लेवाल के घर पहुंची और हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं नेता डल्लेवाल ने लाइव होकर कहा है कि, सभी जानते हैं कि वह ज्यादा चल-फिर नहीं सकते। इसके बावजूद सरकार डरी हुई है और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।
6 मई को शंभू बॉर्डर पर थाने के घेराव को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अहम बातें रखी हैं। उन्होंने बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियां व अन्य कीमती सामान चोरी हुए। पहले तो पुलिस ने चोरी करने वाल आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए लेकिन बाद में पुलिस ने सामान ढूंढ कर देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा एसएचओ पर कार्रवाई की जानी चाहिए। किसानों के साथ गलत व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। डल्लेवाल ने कहा कि सरकारी डरी हुई है और लोगों के इकट्ठ पर पाबंदी लगा रही है इसके इसके साथ ही लोगों को जेलो में डाल रही है। ऐसी तानाशाही कब तक चलेगी।