किसान आंदोलन के साथ एक जुटता दिखाने के लिए पंजाब कांग्रेस 28 फरवरी को राज्यभर में ट्रैक्टर रैली निकालेगी। यह घोषणा मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ने की है।
पंजाब कांग्रेस की सियासी मसलों संबंधी कमेटी के सम्मेलन उपरांत प्रदेश कांग्रेस की लीडरशिप ने सभी जिलों में रैली निकालने का संकल्प लिया। किसानी बचाओ मार्च के नाम से निकाली जाने वाली इस रैली के साथ ही शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर मैडीकल व स्वास्थ्य सहूलियत के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। पदाधिकारियों की मानें तो यह रैली शांतिपूर्वक तरीके से निकाली जाएगी। इस दौरान हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग भी दोहराई जाएगी।