मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराफा में देर रात्रि किरण की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाया। वहीं दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार एवं उनके परिजन मौके पर पहुंचे। दुकान में लगी आग को देखकर दुकानदार एवं उसके परिजनों के होश उड़ गए। दुकान को राख के ढेर में तब्दील होते देख दुकानदार की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है की दुकान में वही खाता भी रखे हुए थे। दुकानदार के द्वारा लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान होने की बात बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला शराफत निवासी मुजम्मिल आठ वर्ष से घर के निकट ही किराना की दुकान कर रखा है। बुधवार देर रात दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया। इसकी जानकारी तुरंत दुकान मालिक को दी गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तत्काल अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। दुकानदार मुजम्मिल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दुकान के भीतर रखा सभी फर्नीचर, खाद्यान सामग्री समेत बहीखाते जलकर नष्ट हो गए। लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान के भीतर सामान नष्ट हुआ देखकर मुजम्मिल की तबीयत बिगड़ गई। वह गश खाकर गिर गया। जिसे लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराकर उपचार दिलाया।