श्री रामजन्म भूमि में विराजित होने वाले रामलला के श्रीविग्रह का निर्माण होने के बाद उन्हें नाना प्रकार के अंलकरणओं से सुसज्जित कर तीर व धनुष अलग से धारण कराया जाएगा। पंच वर्षीय बाल स्वरूप के रामलला के श्रीविग्रह की लंबाई 51 इंच निर्धारित की गई है यानी चार फिट तीन इंच होगी। वहीं आधार अर्थात महापीठ को शामिल करते हुए श्रीविग्रह की कुल ऊंचाई लगभग आठ फीट होगी। इस ऊंचाई का निर्धारण सीबीआरआई, रुड़की के वैज्ञानिकों ने रामनवमी के अवसर पर मध्याह्न 12 बजे सूर्य किरणों से अभिषेक के लिए किया है।