खतौली। शिव मंदिर कमेटी अद्वैत विहार द्वारा बुधवार को कावड़ सेवा शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया गया। भूड़ क्षेत्र के मीरपुर-जानसठ तिराहा स्थित शिव मंदिर में हरिद्वार से जल लेकर पंहुच रहे शिवभक्त भोलो की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है जिसमे बुधवार को भंडारे का शुभारम्भ किया गया।
शिविर का शुभारम्भ सतीश ठेकेदार, मनोज चैहान चेयरमेन, डा अनुज मुदगल व नीरज पंडित ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। शुभारम्भ से पहले मंदिर कमेटी नेअथितियो को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद शिव मंदिर में आज से शुरू हुए भंडारे का शुभारम्भ भगवान भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद कन्या भोज के साथ किया गया।
इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण राठी,महासचिव डा वैभव मुदगल,कोषाध्यक्ष राकेश हलवाई व सुशील आचार्य के आलावा संरक्षक अशोक राठी, भीष्म सिंह, कैलाश पंडित, सत्यपाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी मंदिर कमेटी के प्रेस प्रवक्ता उत्कर्ष मुदगल द्वारा दी गई।