मुजफ्फरनगर।तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर के मोहल्ला नाज कालोनी के निवासी नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।अधिकतर कालौनी के कच्चे रास्ते के साथ-साथ पानी निकासी के भी कोई इंतजाम नहीं है जिस कारण कालौनी वासियों ने अपने-अपने घरों के आगे गड्ढे खोदकर उसमें पानी को इकट्ठा करते हैं ओर रात्रि में पानी को बालटी व तासलो की मदद से इधर-उधर फैंकते हैं।जिसके कारण गलियों में हर वक्त कीचड़ जमा रहता है।हनीफ के मदरसे वाली गली में पानी निकासी न होने के कारण बस्ती में लोग पानी इधर-उधर डालने पर आपस में झगड़ते रहते हैं।कालौनी के निवासियों द्वारा पानी की समस्या से निजात पाने के लिए अनेकों बार समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है लेकिन आज तक इस ओर किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है।जिसके कारण यहां रास्तों की हालात बद से बत्तर हो गई ओर बरसात में लोगो अपने रोजमर्रा काम के लिए पानी से गुजरते हैं।यहां के लोग काफी समय से पानी निकासी की आस लगाए बैठे हैं।