यह घटना आपको हैरान कर देगी। यूपी के गाजियाबाद में काला जादू करने के लिए दो दोस्त एक युवक का सिर काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस को बिना धड़ की लाश मिली तो देखकर सन्न रह गई। जांच पड़ताल करने पर तला चला कि एक व्यक्ति ने दो लोगों से काला जादू ( तांत्रिक क्रिया ) करने के लिए एक सिर मांगा था। पैसों के लालच में दोनों ने ही एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़कर उसका सिर काट लिया और ले गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को जब ये लाश मिली तो आस-पास के जिलों में इसकी फोटो भिजवाई गई लेकिन बिना सिर और चेहरे की लाश की पहचान हो पाना मुश्किल हो रहा था। लंबी मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिली और पता चला गया कि मृतक दिल्ली का रहने वाला राजू है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि 22 जून को सिर विहिन लाश मिली थी। लंबी पड़ताल के बाद पता चला कि लाश दिल्ली निवासी राजू की है। इस घटना को दिल्ली निवासी परमात्मा के कहने पर धनंजय और विकास ने पैसों के लालाच में अंजाम दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी जिसने ये घटना कारित कराई यानी परमात्मा की गिरफ्तारी शेष है। धनंजय दिल्ली में एक ठेले पर खाना बनाता है और इसका साथी विकास ऑटो चलाता है। बराबर के ठेले पर राजू नाम का युवक बर्तन धोता था। दोनों ने मिलकर इसकी का सिर काट लिया था। घनंजय ने बताया कि वो अपने दोस्त विकास और परात्मा से भी जब मिलता था तो वो बड़ा हाथ मारने की बात करते थे। इसी बीच परमात्मा ने कहा कि अगर एक मानव खोपड़ी मिल जाए तो खूब पैसा आएगा।
पकड़े गए दोनों दोस्तों को इनके तीसरे दोस्त परमात्मा ने पैसों का लालच दिया था। दोनों पैसों के लालच में मानव खोपड़ी लेने निकले। इन्हे जब कोई और नहीं मिला तो ठेले पर बर्तन साफ करने का काम करने वाले राजू नाम के युवक को दोनों ने शराब पिलाई। राजू शराब का आदि था। जब इसे नशा हो गया तो अपने कमरे पर ले गए। कमरे पर ले जाकर इन्होंने गला घोटकर इसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को बोरे में रखकर ऑटो में डाला और गाजियाबाद में पहुंचकर एक सुनसान जगह पर इसकी गर्दन काट ली। गर्दन को बाल्टी में रखकर अपने साथ वापस विकास के घर ले गए। यहां पर परमात्मा ने खोपड़ी के साथ तंत्र क्रिया की और फिर इसे नाले में फिंकवा दिया। इस मामले में अब पुलिस को फरार परात्मा की तलाश है।