वेब सीरीज ‘पंचायत’ में बिनोद तो सभी को याद होगा। जो अपनी दमदार एक्टिंग से रातोंरात फेमस हो गया था। सोशल मीडिया पर उनके डॉयलाग ‘देख रहे हो बिनोद, कईसे गोल गोल बात कर के तुम्हारा बड़ाई किया जा रहा है’ पर खूब सारे मीम्स वायरल हुए थे।
पंचायत सीरीज के बाद हर किसी की जुबान पर केवल एक ही नाम था ‘बिनोद’। अब यही बिनोद यानी अशोक पाठक कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गए हैं। जहां उनकी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ का प्रीमियर भी हुआ। इस दौरान उनके साथ को-स्टार राधिका आप्टे भी नजर आईं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ और दुनियाभर से आए तमाम लोगों ने फिल्म देखने के बाद 10 मिनट तक दोनों के तालियां बजाई। ये प्यार देख राधिका आप्टे और अशोक पाठक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। ‘सिस्टर मिडनाइट’ इस साल भारत की तरफ से इसमें शामिल होने वाली एकमात्र फिल्म थी।
वहीं अशोक पाठक ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मिले स्टैंडिंग ओवेशन की वीडियो शेयर की। एक्टर के अगर लुक की बात करें तो उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान भूरे रंग की शर्ट के साथ क्रीम रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं। इस लुक में वह सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं।
अशोक पाठक का कान्स लुक देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘देख रहे हैं ना बिनोद कैसे शानदार कपड़े पहनकर फोटो खींचे जा रहे हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह बिनोद क्या बात है फुलेरा से सीधे परदेस चले गए।’ एक ने लिखा, ‘परदेश में अपने चाँद खिले हैं छाये रहिये भैया।’ फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जिस रोल ने अशोक पाठक को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दी थी अब जल्द ही वह उसी किरदार में फिर से नजर आने वाले हैं। जी हां अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ में एक बार फिर एक्टर बिनोद के रोल में नजर आएंगे। वहीं एक बार फिर नीना गुप्ता ग्राम प्रधान बनेंगी। 28 मई को ये वेब सीरीज स्ट्रीम होगी।