उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनजर सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मेयर की कानपुर और वाराणसी सीट के लिए बुधवार रात अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है
उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगरीय निकायों के चुनाव दो चरण में होंगे. पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा. दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी.