कानपुर झांसी मार्ग पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। बनारस से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जिससे रेल मार्ग में हड़कंप बज गया सूचना पाकर मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए हैं करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है अधिकारियों के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा कानपुर के आगे भीमसेन रेलवे स्टेशन के पास की है।
बनारस से अहमदाबाद के बीच चलने वाली 19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से रात 1:50 पर पहुंची थी। जूही यार्ड, गोविंदपुरी होते हुए भीमसेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी कि पहले ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरते यात्रियों में अपराध अपनी मच गई। घटना के समय ट्रेन की स्पीड में थी। बताया जाता है करीब 16 डिब्बे पटरी से उतर गए।
फिलहाल रेल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे स्टाफ दुर्घटनाग्रस्त साबरमती एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। जिसे जल्द से जल्द यातायात शुरू हो सके। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बस के माध्यम से कानपुर लाया गया है। रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
रेलवे में हेल्पलाइन नंबर जारी किया
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015, मिर्जापुर 054422200097, इटावा 7525001249, टुंडला 7392959702, अहमदाबाद 07922113977, बनारस सिटी 8303994411, गोरखपुर 0551-2208088, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी : 0510 2440787, 0510 2440790, ललितपुर 07897992404
बांदा 05192227543