आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब कानपुर में लोगों ने डिब्बे के ऊपर एक यात्री को लेटे देखा। इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई। हमसफर एक्सप्रेस के डिब्बे के ऊपर यात्री के बैठे होने की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक सप्लाई को तत्काल बंद कराया। यात्री को जबरदस्ती नीचे उतार लिया। जिसे गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। घटना मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजे की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 8 बजे खुलती है। यह ट्रेन 427 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद सीधे कानपुर में रूकती है। मंगलवार और बुधवार की रात 12:49 पर कानपुर सेंट्रल पहुंची। यात्रियों ने देखा कि बी-11 डिब्बे के ऊपर कोई लेटा है। वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है – “यह जिंदा है।” जानकारी रेलवे पुलिस दी गई। रेलवे पुलिस ने तत्काल ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की सप्लाई को बंद करा यात्री को नीचे उतारा।
जीआरपी की हिरासत में यात्री दिलीप ने बताया कि वह फतेहपुर का रहने वाला है। डिब्बे में जगह न होने के कारण वह छत पर चढ़ गया। उसे नींद लग गई। जीआरपी ने दिलीप को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां सुनवाई के बाद रेलवे मजिस्ट्रेट ने जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना हुई तो कड़ी सजा सुनाई जाएगी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।