मुजफ्फरनगर। एशिया गेम्स 2023 में शॉट पुट में कांस्य पदक जीतने वाली किरण बालियान का रविवार को मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में जोरदार स्वागत किया।
ग्राम वासियों ने मंसूरपुर से लेकर गांव पुरबालियान तक किरण को फूलों की मालाएं पहनाई और ढोल नगाड़ों से किरण का भावय स्वागत किया गया। वही गांव में ग्राम वासियों नैन जागृति इंटर कॉलेज में किरण को नोटो और फूलों की मालाए पहना कर उत्साह पूर्ण स्वागत किया ।

जहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री डा‌. संजीव बालियान, भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक उमेश मलिक, रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, लाटियान खाप चौधरी वीरेंद्र सिंह, त्यागी समाज अध्यक्ष संजीव त्यागी, विकास बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किरण बालियान और उनके पिता का सम्मान किया।
डां. संजीव बालियान ने बोला किरण को आशीर्वाद दिया और कहा कि पश्चिमी यूपी के 14 खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में अपना दमखम दिखाया। खेलों के इस महाकुंभ में मुजफ्फरनगर जिले के तीन खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया।

इस कड़ी में नरेश टिकैत ने कहा कि किरण ने यह कीर्तिमान स्थापित कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया। किरण ने इस उपलब्धि से बालियान खाप को गोरवांवित करने का मौका दिया। उन्होंने किरण को आशीर्वाद के रूप में भाकियों का फोटो भेट किया।
वहीं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने एशिया गेम में कांस्य पदक विजेता किरण को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटी भारतवर्ष का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही हैं। बड़ा ही गर्व महसूस होता है कि जब देश की बेटियां अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती हैं।

इस बीच पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किरण को आशीर्वाद देते हुए कहा कि देश की बेटियों पर उन्हें बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी बच्चों को अपनी रुचि दिखानी चाहिए और विदेशों में अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए।
किरण को सम्मानित करते हुए रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिले की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कांस्य पदक जीतकर लाई और आने वाले समय में वह और भी मेडल देश के लिए जीत कर लाएंगी।

इस दौरान लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र सिंह ने किरण को आशीर्वाद दिया और कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए और किरण की तरह मेहनत कर मेडल जीत कर देश के नाम का परचम लहराना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर ग्राम वासियों ने केंद्रीय मंत्री डां संजीव बालियान से आग्रह किया कि गांव पुरबालियान में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाए। ताकि आने वाले समय में इस गांव के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश को और ज्यादा पदक दिला सके। वहीं डॉ. संजीव बालियान ने ग्राम वासियों से 5 एकड़ जमीन लेकर स्टेडियम बनाने का वादा किया है।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शौकत अली,सभा अध्यक्ष ब्रह्म सिंह, सोबिंद्र बालियान, रमेश बालियान, कपिल बालियान,राकेश बालियान, पवन बालियान, कपिल रठी एवं समस्त ग्रामवासी और युवा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शौकत अली,सभा अध्यक्ष ब्रह्म सिंह, सोबिंद्र बालियान, रमेश बालियान, कपिल बालियान,राकेश बालियान, पवन बालियान, कपिल रठी एवं समस्त ग्रामवासी और युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में किरण के पिता और ताऊ ने सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights