मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 8 से 16 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इस मामले में डीएम ने डीआईओएस को आदेश जारी किए थे। डीआईओएस ने जनपद के सभी स्कूल एवं कालेजों के प्रिंसिपल को अवकाश के बारे में अवगत कराते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुजफ्फरनगर में मंगलवार से कांवड़ यात्रा नियमित रूप से शुरू हो गई है। श्रवण मास शुरू होते ही कांवड़ियों का आगमन भी जनपद में शुरू हो गया है। गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। 7 जुलाई से जनपद पूरे तरीके से शिवमय हो जाएगा। लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री प्रतिदिन जनपद से होकर गुजरेंगे।
क्षेत्र में जनपद की सभी सड़कें कांवड़ियों से भरी होंगी। ऐसे में जनपद में डायवर्जन भी लागू हो जाएगा। स्कूल कॉलेजों में जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों से बचाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 8 जुलाई से 16 जुलाई तक स्कूल कॉलेजों में अवकाश के निर्देश डीएम ने दिए थे।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में डीआईओएस ने सभी स्कूल कॉलेजों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा कर दी है। डीआईओएस ने जनपद के सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश की घोषणा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि घोषित अवकाश के दौरान कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।