कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारी अलर्ट हैं। जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। हर विभाग को कांवड़ यात्रा को देखते हुए अलर्ट किया गया है। श्रवण मास में लाखों शिवभक्त बागपत में अपने शिवालयों पर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग वन विभाग सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।
श्रवण मास का महीना आते ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सभी शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने शिवालयों पर पहुंचना शुरू हो जाते हैं। महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर बागपत में भी प्रशासन अलर्ट पर है। बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर लाखों शिव भक्त श्रवण मास में शिवरात्रि को जलाभिषेक करते हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।
बागपत जिला मुख्यालय पर आज बागपत अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा और बागपत के डीएम प्रति बाल चौहान ने स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग विद्युत विभाग वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और कांवड़ यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
शिव भक्तों के लिए योग शिविर लगाकर उनकी सेवा करते हैं। शिविर संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग में जगह-जगह कैंप लगाकर कार्य करेगा विद्युत विभाग के अधिकारी भी मार्ग में अपनी लाइनों को दुरुस्त कर 24 घंटे लाइन सप्लाई करेंगे वहीं वन विभाग भी अलर्ट पर है।