दादरी। आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड यात्रा 2023 को लेकर दादरी कस्बे से एक बड़ी मांग उठी है। करने वालों का कहना है कि कांवड यात्रा का पर्व हिन्दू समाज के लिए बेहद पवित्र पर्व है। इस पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा सर्वथा अनुचित व पाप कर्म की श्रेणी में आता है। खासतौर से इस दौरान मीट व मांस खाने व बेचने से अकसर अशांति फैलने का खतरा बना रहता है।
दादरी क्षेत्र के युवा समाजसेवी विनय पंडित ने CM योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि कांवड यात्रा के दौरान मीट व मांस की सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखवाया जाए। पत्र में आंशका जताई गई है कि कांवड यात्रा के दौरान मांस की दुकान खुली रहने से अशांति उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा 4 जुलाई 2023 से शुरू होगी और इसका समापन 15 जुलाई 2023 को सावन शिवरात्रि पर होगा। इस बार सावन का महीना बहुत खास होगा, क्योंकि महादेव की कृपा दिलाने वाला सावन इस साल 59 दिनों का है। Kanwar Yatra 2023