हरिद्वार से लौट रहे अनूपशहर के कांवड़ियों की कांवड़ से बाइक लगने पर हंगामा हो गया। कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने की बात कहते हुए हसनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए कांवड़ियों ने बाइक भी तोड़ दी। सूचना पाकर मंडी धनौरा सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों के गुस्से के चलते हालात काबू से बाहर होते देख हसनपुर पुलिस बुला ली। पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा कर जाम खुलवाया।
अनूपशहर के गांव मलकपुर निवासी शिव भक्त विनोद, रोहित व विक्की सोमवार को हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौट रहे थे। वह रात में साढ़े नौ बजे हसनपुर मार्ग पर छोया गांव के सामने पहुंचे थे। इसी दौरान एक बाइक कांवड़ियों के बराबर से निकलती हुई रोहित की कांवड़ को लग गई। जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। इससे आक्रोशित हुए रोहित के अन्य साथियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। बाइक को तोड़ दिया। मगर बाइक सवार मौका पाकर भाग निकला। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने कांवड़ को रख कर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नारेबाजी करते रहे। जानकारी मिलते ही सीओ श्वेताभ भास्कर भी मौके पर जा पहुंचे। यही नहीं मौके की नजाकत को देखते हुए एहतियातन सीओ हसनपुर व हसनपुर कोतवाली पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने कांवड़ियों से वार्ता करते हुए उन्हें समझाया। जिसके बाद उन्होंने जाम खोल दिया। कांवड़िये गंतव्य को रवाना हो गए।
सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि कांवड़ खंडित होने पर कांवड़िये हंगामा कर रहे थे। जिनको समझा कर शांत कर दिया गया। कांवड़िये गंतव्य को रवाना हो गए हैं। जाम खुलने के बाद यातायात सामान्य हो गया है। बाइक सवार की पहचान की जा रही है।