दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कांवडियों की संख्या हर घंटे लगातार बढ़ती जा रही है। चारों तरफ भगवा रंगे में रंगे कांवड़िया दिखाई दे रहे हैं। वहीं सकौती के पास एक कांवड़िया की कांवड़ खंडित हो गई। इससे कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए दिल्ली-देहरादून हाइवे पर जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को किसी तरह से काबू में किया। मेरठ में दौराला थाना अंतगर्त सकौती के पास एक कांवड़ियां की कांवड़ खंडित हो गई। इस पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरु का दिया। कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगाते हुए वहीं पर धरना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की। गंगा जल दोबारा लाकर देने की बात पर शिव भक्त शांत हुए।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को किसी तरह से काबू में किया। मेरठ में दौराला थाना अंतगर्त सकौती के पास एक कांवड़ियां की कांवड़ खंडित हो गई। इस पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरु का दिया। कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगाते हुए वहीं पर धरना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की। गंगा जल दोबारा लाकर देने की बात पर शिव भक्त शांत हुए।
गौतमबुद्ध नगर के जेवर फलुकरा निवासी मुकुल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब कांवड़ियों का जत्था सकौती पहुंचा तो एक बाइक सवार ने मुकुल की कांवड़ में टक्कर मार दी। इससे कांवड़ गिरकर खंडित हो गई। इस पर कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा।
कांवड़िये आरोपी बाइक सवार पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि घटना के बाद बाइक सवार तेजी से वहां से निकल गया। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया और वहीं बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। कांवड़ियों के नहीं मानने पर पुलिस ने शिवभक्तों को गंगा जल लाकर देने का आश्वासन दिया। इसके बाद कांवड़िये शांत हुए।