कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के बीच विवाद बढता ही जा रहा है। AIMIM प्रमुख के राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती के बाद अब उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला किया है। शनिवार को चंद्रायगुट्टा में आयोजित एक कल्याण कार्यक्रम में अकबरुद्दीन ओवैसी सोनिया गांधी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हमें मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे।
अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि ओवैसी कहां से आये पूछते हो, मत छेड़ो हमें। कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आईं? तुम हमें मत छेड़ो, तुम हमारे सामने नहीं टिक पाओगे। अकबरुद्दीन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे यह भी कहा कि मजलिस पे इल्जाम लगाने वालों, तुम्हारे आका, तुम्हारी अम्मा ने एक भी इमारत बनाई? ओवैसी ने ऐसे बड़ी इमारत बनवाई हैं।