विपक्षी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी सीट पर समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी पार्टियां चुनाव लड़ेंगी इस बात की जानकारी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर खुद ही दी है।
PunjabKesari

उन्होंने टट्टी कर लिखा कि  कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी। हालंकि अभी कांग्रेस पार्टी इसे लेकर कोई जानकरी नहीं दी है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश के ऑफर को कांग्रेस पार्टी ने नमंजूर कर दिया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को पहले ही दे चुकी है। जिसमें  से बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी। ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights