यूथ कांग्रेस ने ‘कांग्रेस न्याय पत्र के प्रचार प्रसार अभियान के लिए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें अजय चंद्र चौबे को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ देवरिया और लखनऊ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अजय चंद्र चौबे टीवी बहसों में अब पार्टी का पक्ष प्रमुखता से रखेंगे। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कल यानी मंगलवार को 64 प्रवक्तों की लिस्ट जारी की है।